इस स्कूल के बच्चोंं की प्रार्थना भगवान ने सुनी, सभी 41 मजदूर सुरक्षित निकले

0
IMG-20231129-WA0030

उत्तरकाशी के टनल से मजदूरों को नई जिंदगी मिलने पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाटांड़ के बच्चों ने ईश्वर का किया शुक्रिया, आपरेशन में शामिल शूरवीरों के लिए कहा जयहिंद

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : उत्तराखंड की उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे 41 मजदूरों को आखिकार रेस्क्यू कर लिया गया। इस पर सुदूर पश्चिमी टुंडी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवाटांड के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने खुशी जाहिर की। बुधवार को सभी बच्चे, शिक्षक एवं ग्रामीणों ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। साथ ही देश के शूरवीरों जिन्होंने इस पहाड़ जैसे ऑपरेशन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया, सभी को धन्यवाद देते हुए जय हिंद कहा। ज्ञात हो कि इस स्कूल के बच्चों ने मजदूरों की सकुशल घर वापसी के स्कूल में सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित कर भगवान से दुआ की थी।

इस अवसर पर शिक्षक पंकज कुमार, रविकांत प्रभाकर, धर्मवीर कुमार, मुकेश कुमार, अशोक सोरेन, रविशंकर वर्मा, उमाकांत, विजय कुमार, बच्चू लाल पंडित, मनोज कुमार व स्कूल के सभी बच्चे उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *