बगोदर के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत
बगोदर के प्रवासी मजदूर की गुजरात में मौत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के एक प्रवासी मजदूर की गुजरात के मोरबी जिले के माल्या थाना क्षेत्र में मौत हो गई। मृतक की पहचान अडवारा पंचायत के बरवाडीह जमुआरी गांव निवासी गिरधारी महतो के 19 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार के रूप में हुई है।
घटना शनिवार को घटी, जब गोपाल पोकलेन हेल्पर के रूप में काम कर रहा था। उसकी मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रवासी मजदूरों के लिए कब बदलेगी तस्वीर?
प्रवासी मजदूरों के हक के लिए काम करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “झारखंड के प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं, जो रोजगार के लिए पलायन करने वाले मजदूरों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।”
पलायन रोकने की जरूरत
झारखंड से सबसे ज्यादा मजदूर गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिलों से बाहर काम करने जाते हैं। सिकंदर अली ने राज्य सरकार से अपील की है कि रोजगार के ऐसे साधन तैयार किए जाएं, जिससे मजदूरों को दूसरे राज्यों में काम के लिए पलायन न करना पड़े।
परिवार का दर्द और भविष्य की चिंता
गोपाल के परिवार पर यह दुख भारी बोझ बन गया है। माता-पिता अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद गहरे सदमे में हैं। यह घटना सरकार और समाज के लिए एक बार फिर यह सोचने का मौका है कि इन मजदूरों के लिए सुरक्षित और बेहतर भविष्य कैसे सुनिश्चित किया जाए।