पिट वाटर की के लिए सेंद्रा के ग्रामीणों ने पीओ को घेरा

0

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : तीन चार दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप रहने से परेशान सेंद्रा के ग्रामीणों ने शनिवार को कोलियरी कार्यालय में पीओ अवधेश कुमार का घेराव कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने जब पीओ से पाइप को ठीक करा कर पानी की आपूर्ति कराने की मांग की तो पीओ ने बिजली काट डालने की धमकी दी। इससे ग्रामीण उग्र हो गए। इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।पीओ द्वारा शाम तक समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए। विदित हो कि ओबी डंप के कारण पानी आपूर्ति का पाइप टूट गया है। जिस कारण सेंद्रा स्टाफ कालेनी, तीन नंबर , भुइयां पट्टी, एवं आस पास इलाकों में पानी की आपूर्ति ठप पड गई है। विरोध जताने वालों में सुनील विश्वकर्मा, रवि कुमार, निताई बाउरी, दुर्गेश कुमार, शंभु नाथ चौहान, डा संतोष, दिनेश कुमार आदि शामिल थे।
इधर कनकनी कोलियरी के पीओ अवधेश कुमार ने बताया कि
ओबी डंप के कारण पाइप टूट गया है।पानी की आपूर्ति ठप है। कोलियरी में सामान उपलब्ध नहीं है। बाहर से मंगाने में समय लगता है। पानी बिजली देने को प्रबंधन बाध्य नहीं है। लोगों की बुनियादी जरूरतों को देखते हुए पानी बिजली की व्यवस्था की जाती है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *