महिला मतदान अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

0

महिला मतदान अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद: लोकसभा चुनाव में महिला मतदान केंद्र तथा पर्दानशीन मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त लगभग 900 महिला मतदान कर्मियों सहित अतिरिक्त पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय तथा पीके राय कॉलेज में समाप्त हुआ।

मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, संजय कुमार, उमेश लाल, कुमार वंदन, आलोक कुमार तिवारी,  बृजभूषण पांडेय ने पूरी मतदान प्रक्रिया, ईवीएम का हैंड्स ऑन, कनेक्शन तथा मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न प्रपत्रों को भरने के तरीके बताए।प्रशिक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद तथा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया तथा सभी से मतदान की प्रक्रिया को बारीकी से समझने को कहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *