प्रगणक व अनुश्रवण समिति के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

प्रगणक व अनुश्रवण समिति के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : न्यू टाउन हॉल में गुरुवार को वार्ड वार प्रतिनियुक्त प्रगणक एवं वार्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि नगर पालिका (आम) निर्वाचन 2024 के निमित्त पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए नगर निगम के 55 एवं चिरकुंडा नगर परिषद के 21 वार्ड में प्रगणक द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रगणकों को सावधानीपूर्वक और ध्यान से वोटर लिस्ट का वार्ड वार विखंडीकरण करने और डोर टू डोर सर्वे कर त्रुटि रहित प्रपत्र 1 सहित अन्य प्रपत्रों को भरने का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही निवर्तमान वार्ड पार्षद, वार्ड सुपरवाइजर एवं वार्ड में कार्यरत एक सरकारी कर्मी के साथ गठित तीन सदस्यीय वार्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति के सदस्यों को प्रतिदिन सर्वे की निगरानी रखने और प्रगणकों को सहायता करने का अनुरोध किया गया।
नगर आयुक्त ने कहा कि सभी प्रगणकों को 31 दिसंबर 2024 तक सर्वे पूरा कर लेने के लिए निर्देशित किया है। इसके बाद दावा आपत्ति के लिए 7 दिन रहेंगे। उन्होंने सभी प्रगणकों को अपनी पूरी क्षमता के साथ सर्वे करने और निर्धारित समयावधि में सर्वे पूरा करने का अनुरोध किया। प्रशिक्षण में अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, चिरकुंडा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा, प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, पुरुषोत्तम कुमार सिंह के अलावा धनबाद, बाघमारा, एग्यारकुंड एवं बलियापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी वार्ड के निवर्तमान पार्षद उपस्थित थे।