पल्स पोलियो अभियान को करें सफल : नमन प्रियेश लकड़ा 

0
Screenshot_20241206_190958_Chrome

पल्स पोलियो अभियान को करें सफल : नमन प्रियेश लकड़ा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आगामी पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने 8 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा न छूटे, इसके लिए बेहतर समन्वय के साथ कार्य संपादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आमजन को अभियान की तिथि और बूथ की जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी निर्देश दिया।

लकड़ा ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग, जन प्रतिनिधियों, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी, और आंगनबाड़ी कर्मियों को अभियान के संबंध में अवगत कराने और अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने को कहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *