छात्राओं ने रैली निकाल मतदान के लिए किया जागरूक
छात्राओं ने रैली निकाल मतदान के लिए किया जागरूक
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड क्षेत्र में गठित ईएलसी के छात्र छात्राओं ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान छात्राओं ने
आम मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने की अपील की।
झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में ईएलसी के छात्राओं द्वारा स्वीप अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप पंपलेट, हैंडबिल आदि वितरित की गई। रैली में नोडल पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाध्यापक, स्वीप टीम सहित सभी ईएलसी सदस्य ने भाग लिया।
पूर्वी टुण्डी बीडीओ अमृता सिंह ने बताया कि सभी बूथों के आसपास क्षेत्र से 14 से 18 आयु वर्ग के स्कूल के इएलसी क्लब के बच्चों का चयन वोलेंटियर के रूप में किया गया है क्योंकि यही बच्चे आने वाले समय के मतदाता हैं। बच्चों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी से परिचित कराने के उद्देश्य से ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्य का निर्वहन करने वाले वोलेंटियर को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।