अवैध मिट्टी का खनन मामले में प्राथमिकी
अवैध मिट्टी का खनन मामले में प्राथमिकी
डीजे न्यूज, धनबाद : बीते दिनों बरोरा थाना क्षेत्र से जब्त जेसीबी मशीन तथा मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने जेसीबी के मालिक, ऑपरेटर, लगभग 80 घनफीट मिट्टी लदे ट्रैक्टर नंबर जेएच 10 एएन 8677 के मालिक व चालक, लगभग 40 घनफीट मिट्टी लदे ट्रैक्टर नंबर जेएच 09 पी 5657 के मालिक व चालक एवं अज्ञात लोगों को आरोपित किया है।
इन लोगों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली के तहत आरोप लगा है। खान निरीक्षक ने बताया कि 24 अप्रैल को बरोरा थाना द्वारा जब्त एक जेसीबी मशीन एवं मिट्टी लदे 2 ट्रैक्टर की शनिवार को जांच की गई। जांच में पाया गया कि दोनों ट्रैक्टर में जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन कर लोड किया गया है। वहीं पूछताछ के क्रम में पता चला कि उस स्थान से मिट्टी का अवैध खनन कर जिले के अवैध ईंट भट्ठे में भेजा जाता है।