नैतिक मूल्यों के साथ जीवन में सफलता अर्जित करें : डॉ. मधुश्री सान्याल

0

नैतिक मूल्यों के साथ जीवन में सफलता अर्जित करें : डॉ. मधुश्री सान्याल 

छात्रों का सर्वांगीण विकास लक्ष्य : डॉ. शालिनी खोवाला 

स्कॉलर बीएड कॉलेज में छात्रों में नैतिक मूल्य: सफलता का मार्ग विषय पर सेमिनार आयोजित 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बनहती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में बुधवार को आईक्यूएसी के बैनर तले प्रशिक्षुओं में गुणवत्ता संवर्धित कार्यक्रम के तहत एमइआरएस (मंथली एजुकेशनल रिसर्च सेमिनार)का आयोजन किया गया।सेमिनार का विषय

” छात्रों में नैतिक मूल्य: सफलता का मार्ग” था। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने सेमिनार की मुख्य अतिथि व आरके महिला कॉलेज की प्राचार्या डा मधुश्री सेन सन्याल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तत्पश्चात् मुख्य वक्ता डॉ पुष्पा सिन्हा पूर्व प्राचार्या आरके महिला कॉलेज को महाविद्यालय के डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलन कर माँ शारदे के चरणों में पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिवादन करते हुए सेमिनार के उद्देश्य एवं नैतिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा में सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए उत्कृष्टता को हासिल करने की बात कही। वहीं डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर ने प्रशिक्षुओं को प्रेरक प्रसंग के माध्यम से नैतिकता की बात समझने की कोशिश की। सेमिनार में कई प्रशिक्षुओं ने भी उक्त विषय पर अपने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ पुष्पा सिन्हा ने छात्रों में नैतिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्राचीन सभ्यता से लेकर आधुनिक काल तक के नैतिक मूल्यो में वसुदेव कुटुंबकम एवं बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की महत्ता को समझाते हुए श्री राम के आदर्श चरित्र का उदाहरण देते हुए नैतिकता का पाठ पढ़ाया तथा छात्रों का उक्त विषय में ज्ञान वर्द्धन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ मधुश्री सेन सन्याल ने भी प्रशिक्षुओं को जीवन में सफलता के लिए नैतिक मूल्यों की महत्ता को समझाया। कार्यक्रम का संचालन सहायक व्याख्याता डॉ संतोष कुमार चौधरी एवं राजेन्द्र प्रसाद ने किया। इस मौकै व्याख्यातागण, शिक्षकेतर कर्मी एवं प्रशिक्षु छात्र-छालाएं मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *