गर्मी में पेयजल की किल्लत नहीं होने दें: डीडीसी
गर्मी में पेयजल की किल्लत नहीं होने दें: डीडीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : गर्मी के मौसम में आमजनों तक नियमित पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय के सभागार में उप विकास आयुक्त सादात अनवर की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिले की विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में पीएचईडी 1 एवं 2, नगर निगम, माडा, बीसीसीएल, जुडको, चिरकुंडा नगर परिषद, डीवीसी मैथन, विद्युत विभाग के पदाधिकारियों समेत अन्य उपस्थित थे।
सभी खराब चापाकलों की अविलंब मरम्मत सुनिश्चित करने, जहां-जहां जल आपूर्ति हेतु पाइप बिछाया गया है वहां घरों में जल संयोजन करने, प्रत्येक पंचायतों में नए चापानल लगाने एवं जिन क्षेत्रों में आवश्यकता हो वहां टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, पेयजल स्रोतों की स्थिति, पानी टंकी की स्थिति, मरम्मत कार्य आदि से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीडीसी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजनों से निरंतर संपर्क रखते हुए उनकी समस्याओं का निष्पादन करें। साथ ही विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को गर्मी को देखते हुए बिजली दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। डीडीसी ने कहा कि विद्युत विभाग की भूमिका अहम हो जाती है क्योंकि बिना बिजली के मोटर नही चलेगी जिससे जलापूर्ति ठप हो जाएगी, इसलिए कम से कम बिजली कटे यह सुनिश्चित करें। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।