मध्य विद्यालय धैया में चला ‘स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे’ अभियान

0
IMG-20220325-WA0058

डीजे न्यूज डेस्क : राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया में शुक्रवार को ‘स्वछ विद्यालय स्वस्थ बच्चे’ अभियान का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में न केवल नल के जल से हाथ धोकर स्वच्छता का संदेश दिया बल्कि स्कूल में पानी का कनेक्शन भी लगाया गया। वहीं बच्चों ने खाने के पहले तथा खाने के बाद साबुन लगाकर अनिवार्य रूप से हाथ धोने व शौचालय जाने के बाद भी हाथ साबुन / हैंडवाश धोने का संकल्प लिया।
बताया जाता है कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह बी आर सी सी कामेश्वर महतो एवं बी आर पी सह स्वच्छता नोडल धनबाद सोमनाथ प्रसाद ने कार्यक्रम का उदघाटन नल की जल से हाथ की सफाई से किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हाथ की बराबर सफाई के लिए चिकित्सक प्रेरित करते रहें हैं। अब बच्चों को जल की कमी नहीं है। छात्र छात्राओं के हित मे जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने रनिंग वाटर कनेक्शन कराने का आदेश दिया था। जिसे प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी पूर्ण करवाया है।पानी कनेक्शन लगने से बच्चों में उत्साह का माहौल था। अब बच्चों को मध्याहन भोजन , शौचालय, किचन गार्डन, बागवानी आदि में कोई दिक्कत नहीं होगी। वरीय शिक्षक परिवर्तन दल सदस्य राजकुमार वर्मा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह व एसएसए अभियंता विनय कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। सुविधाओं के मिलने से बच्चों की नियमित स्वच्छता के साथ उपस्थिति भी बढ़ेगी।
कार्यक्रम की सफलता और कुशल प्रबंधन के लिए सभी ने सराहना की। बीईओ कामेश्वर महतो ने अपने निरीक्षण प्रतिवेदन में विद्यालय परिसर की स्वच्छता, कार्य को देखकर बाल सांसदों के सकारात्मक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। विदित हो कि स्वच्छता कार्यक्रम दिनांक 30 मार्च तक चलेगा। पुस्तकालय,प्रयोगशाला, वर्ग कक्ष, शौचालय, प्रांगण, रसोई घर की विशेष सफाई बाल सांसदों के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी, वरीय शिक्षक राजकुमार वर्मा, हरेंद्र घोष, कंचन कुमारी, सुजाता सिंह,मिनी कुमारी बाल संसद की पर प्रधानमंत्री मंत्री प्रिया कुमारी, स्वच्छता मंत्री रोहन कुमार, स्वास्थ्य मंत्री पूजा कुमारी, राजकुमार साव,सागर कुमार,आयुष कुमार,मानोसि कर, स्नेहा, स्वेता,सोनाई चंद्रा आदि सक्रिय रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *