मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के लाभुक को मिला वाहन
मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के लाभुक को मिला वाहन
डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के लाभुक सुधीर कुमार महतो को वाहन की चाबी सौंपी। लाभुक सुधीर बरवाअड्डा के नगरक्यारी के निवासी हैं। लाभुक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत व्यवसाय के लिए स्कार्पियो क्लासिक एस 11 मिली है। इसका उपयोग कर वह आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण पोषण करेगा। कल्याण पदाधिकारी इंदु रानी, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, कल्याण विभाग के संजय कुमार, अनुज कुमार, शैलेंद्र कुमार वैद, आशीष कुमार, अरविंद कुमार मौजूद थे।