मनियाडीह समेत अपग्रेड किए गए सात स्कूलों में इंटर में नामांकन शुरू

0

डीजे न्यूज, धनबाद : प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मनियाडीह समेत जिले के अपग्रेड किए गए सात स्कूलों में इंटर में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन स्कूलों में करीब दो हजार से अधिक सीटें रखी गई है। अपग्रेड कर प्लस टू बनाए गए स्कूलों में उच्च विद्यालय धनबाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसबनिया, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय मनियाडीह, शिवाजी उच्च विद्यालय बेनागोड़िया, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बाघमारा, गंगा नारायण उच्च विद्यालय कतरासगढ़ व श्री शंकर दयाल उच्च विद्यालय रोआम शामिल है। विदित हो कि पूरे राज्य में कुल 125 हाईस्कूलों को अपग्रेड किया गया है। इनमें सात धनबाद जिले के है। स्कूलों को प्लस टू में उत्क्रमित करने पर माध्यमिक विद्यालयों में न्यूनतम चार अतिरिक्त क्लास रूम के अलावे बेंच-डेस्क उपस्कर की आवश्यकता होगी। प्रति विद्यालयों को अनावर्ती व्यय एक करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची को वर्तमान वित्तीय वर्ष में उपलब्ध कराई गई अनुदान की राशि से उपयोग किया जाएगा। प्लस टू उत्क्रमित विद्यालयों के लिए पद सृजन की कार्रवाई अलग से की जाएगी। वहीं दूसरी ओर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय (एनएससीबीएवी) में नौंवीं व दसवीं कक्षा की भी पढ़ाई होगी। स्कूल को नौंवीं व दसवीं क्लास के लिए अपग्रेड किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में कक्षा नौ तथा अगले वित्तीय वर्ष में कक्षा 10 का संचालन किया जाएगा। कक्षा एक से नौवीं तक में इस सत्र से सौ के बदले 130 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। 20 जुलाई तक बच्चों की नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें कि धनबाद के हीरापुर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय स्कूल संचालित है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *