दक्षिणी टुंडी के बसहा में जंगली हाथियों का तांडव
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी के दक्षिणी भाग में जंगल के किनारे बसा हुआ है बसहा गांव। यहां सिर्फ आदिवासी समाज के लोग ही रहते हैं। बीती रात बिजली गुल थी और वन विभाग आराम फरमा रहा था। उसी समय अंधेरी रात में हाथियों का झुण्ड गांव में प्रवेश कर गया। ग्रामीण भयभीत होकर चीख पुकार करने लगे। किसी तरह कुछ ग्रामीण इकट्ठे होकर अपनी व्यवस्था और क्षमता का उपयोग कर हाथियों के झुण्ड को गांव से भगाने में जुट गए। फिर भी हाथियों ने नया प्राथमिक विद्यालय बसाहा में मध्यान्ह भोजन केलिए रखा हुआ चार क्विंटल चावल चट कर गए। कई किसानों के कटहल को खा गए। हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगातार बिजली नहीं रहने और वन विभाग की लापरवाही के कारण हमें अंधेरे में हाथियों के डर से रतजगा करना पड़ रहा है जिससे खासकर बच्चे, महिलाएं एवं आम नागरिक काफी भयभीत हैं।