गिरिडीह में सेवानिवृत्त पारा शिक्षक की वज्रपात से मौत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत चौंगाखार भंडरा गांव में शुक्रवार की शाम खेत में धान का बीज बोने गए 63 वर्षीय सेवानिवृत्त पारा शिक्षक विनय शंकर राय की वज्रपात से मौत हो गई। वह शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे डोम्बाहीरा खेत धान का बीज लगाने अकेल गए थे।
अचानक बारिश व बिजली गर्जन होने से खेत मे काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत खेत में ही हो गई। घर में स्वजनों को जानकारी नहीं हुई। जब रात करीब आठ बजे तक घर नही पहुंचे तो स्वजन खोजबीन करने लगे। स्वजन व ग्रामीण काफी देर तक गांव में खोजते रहे। पता नहीं चलने पर ग्रामीणों ने कहा कि कहीं खेत पर जाकर देखना चाहिए। तब रात करीब नौ बजे खेत पहुंचे तो खेते में झुलसा हुआ पारा शिक्षक पड़ा हुआ था। उसे तुरन्त स्वजन ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेंस मंगाकर बिरनी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद स्वजन अस्पताल व घर पर दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख रामू बैठा अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी स्वजनों व ग्रामीणों से ली। प्रमुख ने घटना की सूचना बिरनी थाना को दी। पुलिस पदाधिकारी रात्रि को ही अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।