वट सावित्री पूजा के लिए टुंडी में उमड़ी सुहागिन
डीजे न्यूज, धनबाद :
टुंडी सोनार टोला दुर्गा मंदिर के पास सहित क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सुहागन महिलाओं ने बड़े ही धूमधाम से अपने अखंड सौभाग्य के लिए वट सावित्री की पूजा की। पूजा में पूरी तरह से श्रृंगार कर पहुंची तमाम महिलाएं बरगद के पेड़ से लिपटती देखी गई। मान्यता है कि सावित्री ने सत्यवान के लिए बरगद पेड़ के नीचे अपनी आराधना से यमराज को प्रसन्न कर सत्यवान के जीवन का वरदान प्राप्त किया था। गौरतलब है कि सभी जाति, वर्ण के लोग खुद ही इस पूजा को करते हैं। कुछ महिलाओं ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार आसपास के लोगों के साथ यह पर्व मनाया जा रहा है जिसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं।