सत्याग्रह पर बैठने की तैयारी में है सिजुआ स्टेडियम का माली सोमनाथ
2023-24 का वेतन नहीं मिलने से है नाराज
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : सिजुआ स्टेडियम के रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला माली सोमनाथ दलाई एक बार फिर से सत्याग्रह करने की तैयारी में है। बीते दो वर्ष से वेतन का भुगतान नहीं होने से नाराज सोमनाथ ने यह कदम उठाने का फैसला लिया है। सोमनाथ 1991 से ही सिजुआ स्टेडियम में कार्यरत हैं। उसके वेतन मद में प्रतिवर्ष सहायता राशि सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब को दिया जाता है। क्लब के माध्यम से सोमनाथ को वेतन मिलता रहा है। बकाया वेतन भुगतान करने के मुद्दे को लेकर विधायक ढुलू महतो ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से भेंट किया था। सीएमडी ने सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक को इस समस्या के निराकरण को निर्देशित किया था। विधायक ने निदेशक कार्मिक से भी दूरभाष पर बात किया था। निदेशक कार्मिक ने तत्काल भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी अभी तक वर्ष 2023-24 का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। वेतन नहीं मिलने से सोमनाथ के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो ग ई है। सोमनाथ ने बताया कि अगर 15 दिनों के अंदर वेतन नहीं मिला तो सत्याग्रह करने को मजबूर होंगे। बता दें कि बीसीसीएल के द्वारा प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपये की राशि सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब को दिया जाता है।
समस्या गंभीर है। वेतन भुगतान कराने के लिए सीएमडी, निदेशक कार्मिक से आग्रह किया है। विधायक ढुलू से भी पहल करने की मांग की है।
सुरेंद्र सिंह, सचिव, सिजुआ एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स क्लब।