कोर्ट दूसरे जगह ले जाने का अधिवक्ता संघ ने किया विरोध
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह कोर्ट किसी दूसरे जगह पर ले जाने का अधिवक्ताओं ने विरोध किया है। इसे लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय के नेतृत्व में शनिवार को प्रधान जिला जज से मिला। संघ के ओर से एक ज्ञापन प्रधान जिला जज वीणा मिश्रा को दिया गया। संघ ने दिए ज्ञापन में कहा कि सिविल कोर्ट को दूसरे स्थान पर ले जाने का कोई औचित्य नहीं है।वर्तमान में सिविल कोर्ट के आसपास करीब सत्तर एकड़ जमीन है।जो पुराने डीसी ऑफिस से लेकर पुराना जेल परिसर क्षेत्र में है। कहा गया कि व्यवस्थित रूप से कोर्ट भवन ,कार्यालय और आवासीय परिसर का निर्माण कराए जाने के लिए पर्याप्त है। साथ ही वाहनों के पार्किंग की भी समस्या समाप्त हो सकती है। कहा गया कि नए डीसी ऑफिस के पास कोर्ट चले जाने से यहां के अधिवक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। एक तो दूरी तो दूसरी चीज आवागमन की समस्या।अधिकांश अधिवक्ता शहरी क्षेत्रों में ही रहते हैं। सिविल कोर्ट दूसरे जगह जाने से परेशानी बढ़ेगी। इस पर प्रधान जिला जज ने कहा कि इस ज्ञापन को हाई कोर्ट अग्रसारित किया जाएगा।
—
न्यायालय के अंदर से रजिस्ट्री ऑफिस जा पाएंगे अधिवक्ता
-ज्ञापन में जिला अधिवक्ता संघ ने दो स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया। इसमें रजिस्ट्री ऑफिस जाने के लिए सिविल कोर्ट का गेट नम्बर एक का खोलने की बात कही गई। कहा गया कि वकीलों को रजिस्ट्री ऑफिस जाने के लिए न्यायालय से घूमकर टावर चौक होकर जाना पड़ता है जिससे समय की बर्बादी होती है।इसपर प्रधान जिला जज गेट नम्बर एक का छोटा गेट वकीलों के लिए उपयोग करने देने की बात कही। वहीं संघ ने सिविल कोर्ट परिसर में वाहनों के लिए पार्किंग करने देने की मांग की।इस विषय पर विचार करने की बात कही गई।प्रतिनिधिमंडल में संघ के महासचिव चुन्नुकांत, वरीय अधिवक्ता दीपक कुमार सिन्हा भी शामिल थे।