डीसीएलआर ने किया आदिम जनजाति बहुल यूनिक बूथ का निरीक्षण
डीसीएलआर ने किया आदिम जनजाति बहुल यूनिक बूथ का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी 42 टुंडी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) संतोष गुप्ता शनिवार को तोपचांची पहुंचे। उन्होंने आदिम जनजाति बहुल यूनिक बूथ भवरदाहा का निरीक्षण किया। साथ ही अन्य मतदान केंद्र, इंटरमीडिएट स्ट्रॉंग रूम, सीएपीएफ क्लस्टर आदि का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर प्रखंड कार्यालय तोपचांची में प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य सभी पदाधिकारी तथा कर्मियों के साथ बैठक कर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, शीतल पेयजल की व्यवस्था, सभी बीएलओ के द्वारा अविलंब वोटर इन्फोर्मेशन स्लीप बांटे जाने, मतदाता सूची मार्किंग करने का निर्देश दिया। साथ ही वोटर टर्न आउट बढ़ाने के लिए स्वीप अंतर्गत 7 मई को निर्धारित मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा निर्धारित समय पर की गई गतिविधियों को सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करने, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित को टैग करने का भी निर्देश दिया गया।