गिरिडीह लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने भेजा जयराम को नोटिस

0

गिरिडीह लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने भेजा जयराम को नोटिस

वैद्य पहचान पत्र के साथ प्रस्तावकों को उपस्थित कराने का निर्देश

नाम निर्देशन पत्र में प्रस्तावकों का हस्ताक्षर पर है संदेह

डीजे न्यूज, धनबाद: गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले
झारखंडी खतियानी भाषा संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहली म ई को नामांकन करने के बाद रांची के नगड़ी थाना की पुलिस विधानसभा घेराव करने से जुड़े मामले में जयराम को गिरफ्तार करने बोकारो पहुंची थी। पिंडराजोड़ा में सभा के बाद जयराम पुलिस को चकमा देकर निकल गए। इधर जयराम के द्वारा गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष समर्पित नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित सभी प्रस्तावकों का हस्ताक्षर संदेहास्पद प्रतीत होने का हवाला देकर बोकारो के उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने जयराम को नोटिस जारी की है। नोटिस में संवीक्षा की तिथि 7 म ई को नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित सभी प्रस्तावकों एवं उनके वैद्य पहचान पत्रों के साथ गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 12:30 बजे के बीच उपस्थित होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नोटिस में कहा है कि दो म ई को सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अपराह्न 02:40 बजे  आपके मोबाइल नंबर 7543097890 एवं निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अपराह्न 03:37 में मोबाइल नंबर 7543097890 पर संपर्क किया गया, लेकिन न तो आपने फोन उठाया और न ही आपसे किसी प्रकार का प्रतिउत्तर प्राप्त हुई। नाम निर्देशन पत्र में उल्लेखित पते पर नोटिस भेजने तथा समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का जिक्र है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *