चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

0

चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें 

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों के भीड़ के मद्देनजर रेलवे में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। देखिए सूची:-

==गाड़ी संख्या 08183/08184 टाटा- पटना- टाटा समर स्पेशल (पुरुलिया- भोजूडीह- गोमो-हजारीबाग रोड- कोडरमा- गया के रास्ते):- गाड़ी संख्या 08183 टाटा- पटना समर स्पेशल  27 अप्रैल से 29 जून  तक प्रत्येक शुक्रवार को टाटा से 13.20 बजे खुलकर 17.05 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 17.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 17.48 बजे हजारीबाग रोड पहुंचेगी और यहां से 17.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 18.25 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 18.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं 21.50 बजे पटना पहुंचेगी ।

==गाड़ी संख्या 08184 पटना- टाटा समर स्पेशल दिनांक 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23.05 बजे खुलकर शनिवार को 02.08 बजे कोडरमा को पहुंचेगी और यहां से 02.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 02.40 बजे हजारीबाग रोड को पहुंचेगी और यहां से 02.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 03.25 बजे गोमो को पहुंचेगी और यहां से 03.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शनिवार को ही 08.15 बजे टाटा पहुंचेगी ।

==गाड़ी संख्या 08103/08104 टाटा- वाराणसी- टाटा समर स्पेशल (पुरुलिया- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया- सासाराम- डीडीयू के रास्ते):- गाड़ी संख्या 08103 टाटा- वाराणसी समर स्पेशल  25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को टाटा से 21.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 01.08 बजे गोमो पहुंचेगी और यहां से 01.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 02.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 02.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शुक्रवार को ही 08.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी । ==गाड़ी संख्या 08104 वाराणसी- टाटा समर स्पेशल दिनांक 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी से 09.30 बजे खुलकर 15.50 बजे कोडरमा को पहुंचेगी और यहां से 15.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 17.20 बजे गोमो को पहुंचेगी और यहां से 17.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शुक्रवार को ही 22.30 बजे टाटा पहुंचेगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *