महावीर कुटिया मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की मचेगी धूम
महावीर कुटिया मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की मचेगी धूम
पूर्णिमा कीर्तन से सोमवार की रात से शुरू होगा उत्सव, राजेश जालान करेंगे ज्योत प्रज्वलन
मंगलवार को 301 महिलाएं करेंगी सुंदर पाठ, 21 किलो दूध से होगा बालाजी का अभिषेक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : श्री महावीर कुटिया मंदिर सेवा समिति ने मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया है। पूर्णिमा कीर्तन से सोमवार की रात से यह उत्सव शुरू होगा। इस मौके पर राजेश जालान ज्योत प्रज्वलन करेंगे। हनुमान जन्मोत्सव की दो दिनों तक धूम मची रहेगी। मंदिर समिति के राजेश जालान ने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे से प्रसिद्ध गायक सुनील केडिया भजन प्रस्तुत करेंगे।
यह है कार्यक्रम
22 अप्रैल दिन सोमवार रात्रि 8 बजे से पूर्णिमा का कीर्तन।
ज्योत प्रज्वलन राजेश कुमार जालान के द्वारा
23 अप्रैल दिन मंगलवार सुबह 8 बजे 21 किलो दूध से बालाजी का अभिषेक
23 अप्रैल दिन मंगलवार सुबह 11 बजे से सामूहिक सुंदरकांड पाठ( पाठ वाचक सुनील केडिया
23 अप्रैल दिन मंगलवार दोपहर 2 बजे से बालाजी महाराज की रसोई
सुंदरकांड पाठ में बैठने के लिए कूपन अवश्य लेकर आएं