विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त

0

विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त

रामनवमी को लेकर जिला शांति समिति की बैठक में डीसी-एसपी ने दिए सख्त निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रामनवमी पर्व को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला व जिला स्तरीय शांति समिति/ महावीर समिति/ जुलूस, अखाड़ा आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा
ने लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति तथा गैर लाइसेंसधारी अखाड़ा समिति के सदस्यों को रामनवमी जुलूस के दौरान सरकारी नियमों के पालन किए जाने को लेकर दिए कई निर्देश दिए। उपायुक्त ने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में चयनित रुट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया। साथ ही अखाड़ा जुलूस को रात 10 बजे तक ही निकालने व जुलूस के दौरान डीजे का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अखाड़ा समिति वीडियोग्राफी के साथ जुलूस को निकालें, ताकि विपरीत स्थिति उत्पन्न होने पर वीडियो के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मेडिकल टीम एवं अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति अगर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करता है तो ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।

सोशल मीडिया पर प्रशासन की रहेगी नजर

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, वाट्सअप, एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम आदि पर जिला प्रशासन की नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति अगर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने, विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने का कार्य करेगा तो उक्त व्यक्ति को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी खबर के प्रामणिकता की जांच किए बिना किसी भी परिस्थिति में अफवाह फैलाने का कार्य नहीं करें।

सभी जुलूस के साथ रहेगी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति : एसपी

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने अखाड़ा समिति के सदस्यों से कहा कि जुलूस के दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्र का उपयोग करें। जिस रुट से जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है, उसी रुट से जुलूस निकालें। सभी जुलूस के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। ड्रोन के माध्यम से विधि व्यवस्था की निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महात्योहार की भी घोषणा हो चुकी है। किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग के सहयोग से ही जिले में शांतिपूर्ण, सद्भावना, आपसी सौहार्द से ही रामनवमी मनाने में प्रशासन का सहयोग करें। अधिकारियों को उन्होंने अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि पर्व/त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने कहा कि हम सभी कि जिम्मेवारी है कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराई जाए, कहा कि भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें।

इसके अलावा बैठक में सभी शांति समिति के सदस्यों द्वारा पूर्व के अनुभव के आधार पर कई बिंदुओ पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया व सुझाव भी दिए। उन्होंने बेहतर समन्वय एवं सद्भाव के साथ प्रशासन व अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा अखाड़ावार वॉलिंटियर्स को सक्रिय भूमिका के लिए जिम्मेदारी दी जाए। संवेदनशील जुलूस मार्गों में किसी भी प्रकार की अफरा तफरी ना हो इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता व समन्वय बनाई जाए।

बैठक में उपरोक्त के आलावा अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गिरिडीह जिला, जिला स्तरीय शांति समिति/ महावीर समिति/ जुलूस, अखाड़ा समिति के सदस्य समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *