पूर्वी टुंडी के 46 मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे 180 वॉलिंटियर्स
पूर्वी टुंडी के 46 मतदान केंद्रों पर तैनात होंगे 180 वॉलिंटियर्स
बीडीओ अमृता सिंह ने वॉलिंटियर्स को दिया प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान दिवस के दिन मतदाताओं की कतार प्रबंधन करने, दिव्यांग/वरिष्ठ मतदाताओं को सहायता आदि करने के लिए मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले प्रस्तावित वॉलिंटियर्स को उनके कर्तव्यों से अवगत कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्वी टुंडी अमृता सिंह की अध्यक्षता में दो पालियों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड सभागार में किया गया।
विदित हो पूर्वी टुंडी प्रखंड के सभी 46 मतदान केंद्रों में 180 वॉलिंटियर्स की तैनाती की जाएगी। वैसे मतदान केंद्र जहां 400 से अधिक मतदाताएं हैं वहां के लिए चार और वैसे मतदान केंद्र जहां 400 से कम मतदाताएं हैं वहां के लिए दो वॉलिंटियर की तैनाती किए जाएंगे। जिनकी उम्र 14 से अधिक एवं 18 वर्ष से कम है। वॉलिंटियर्स द्वारा मतदाताओं को कतारबद्ध किया जाएगा। दिव्यांग, वरिष्ठ एवं शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं को सहायता प्रदान की जाएगी। मतदान केंद्रों में तैनात वॉलिंटियर्स दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं के लिए उपलब्ध व्हीलचेयर के प्रभारी होंगे एवं दिव्यांग मतदाताओं को सहायता प्रदान करेंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्वी टुंडी अमृता सिंह ने बताया कि मतदान दिवस के दिन वॉलिंटियर मतदान केंद्रों पर बीएलओ की देखरेख में कार्य करेंगे एवं मतदान को सुगम एवं शांतिपूर्ण संचालन में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। सभी वॉलिंटियर्स की पहचान हेतु उनका फोटो पहचान पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में सभी वॉलिंटियर्स, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विधान कुमार माजी, शिक्षक राजीव कुमार, बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ उपस्थित थे।