एक भी शिकायत लंबित नहीं रहे: डीसी

0

एक भी शिकायत लंबित नहीं रहे: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा ने लोकसभा चुनाव के लिए समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सी-विजील एप या कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर पर प्राप्त एक भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए।

चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरा पर सतत निगरानी रखे। कंट्रोल रूम में चौबीस घंटे सी-विजील एप और टेलीफोन नंबर 0326 – 2222045 पर प्राप्त शिकायतों का निष्पादन के अलावा चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है। वहीं सी-विजील एप पर अबतक 16 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिसमें से सात शिकायत सही थी। फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) ने इसका निष्पादन कर दिया। इससे पूर्व उपायुक्त ने ट्रांसिट सेक्शन का निरीक्षण किया। यहां विभिन्न विभाग के लिए आमजनों से प्राप्त पत्रों को शीघ्र संबंधित विभाग को डिस्पैच करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर यूआईडी मैनेजर अमित कुमार, आईटी मैनेजर रूपेश मिश्रा, सुशांत कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *