अवैध आरा मिलों में छापेमारी, लाखों की लकड़ी जब्त
अवैध आरा मिलों में छापेमारी, लाखों की लकड़ी जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : अवैध रूप से चल रहे आरा मिलों पर बुधवार को वन विभाग का डंडा चला है। बुधवार को वन विभाग ने जिले के खुरचूटां वन प्रक्षेत्र के मोतीलेदा में रविन्द्र राणा और बिजलीबथान गांव मे पवन वर्मा के आरा मिल में छापेमारी कर लाखों रु कीमती लकड़ी जब्त की है।
बताते हैं कि खुरचूटां रेंजर सुरेश रजक को मोतीलेदा और बिजलीबथान गांव में अवैध रूप से आरा मिलो के संचालन की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से रेंजर ने एक टीम का गठन कर छापामारी करवाई । मौके पर से सिसम, अकेशिया समेत कई प्रजाति की कीमती लकड़ी को जब्त किया। जब्त लकड़ी की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है। छापामारी टीम में वनपाल दिवाकर तांती, शक्ति मंडल, दीपक दास, जितेंद्र सिंह समेत कई वनकर्मी शामिल थे।