जमुआ में होटल से 276 बॉटल शराब जब्त, होटल मालिक का भतीजा गिरफ्तार
जमुआ में होटल से 276 बॉटल शराब जब्त, होटल मालिक का भतीजा गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : अवैध रुप से होटल में शराब की बिक्री करने की सूचना पर जमुआ पुलिस ने होटल में छापामारी करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी व महुवा शराब जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ खोरीमहुवा नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने जमुआ थाना क्षेत्र के चरघरा द्वारपहरी में महेंद्र वर्मा के होटल व घर में छापामारी की। इस क्रम में वहां विभिन्न कंपनियों की 141 बॉटल अंग्रेजी शराब, 135 पीस बियर और तीस लीटर महुवा शराब जब्त की गई। साथ ही होटल संचालक महेंद्र वर्मा के भतीजे राजेश वर्मा को गिरफ्तार करते हुए जमुआ थाना में कांड संख्या 81/24 भादवी 414/34, 47ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी है। फरार होटल संचालक महेंद्र वर्मा की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी है। छापामारी टीम में एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, रोहित कुमार सिंह, छाया किस्कु, वेद प्रकाश पाण्डेय, राकेश रोशन पाण्डेय समेत अन्य पुलिस कर्मी व एफएसटी के जवान शामिल थे।