पीएम करेंगे बड़ी रेल परियोजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास
पीएम करेंगे बड़ी रेल परियोजनाओं का उदघाटन-शिलान्यास
डीजे न्यूज, धनबाद : पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास, उदघाटन एवं रेल सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद में गुरुवार को डीआर एम कमल किशोर सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि पीएम सिंदरी हर्ल कारखाना का उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री धनबाद रेल मंडल की बड़ी रेल परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास भी करेंगे।
डीआर एम ने कहा कि पीएम धनबाद-चंद्रपुरा के बीच वैकल्पिक रेलमार्ग, सोननगर से अंडाल तक तीसरी व चौथी रेल लाइन तथा धनबाद से टाटानगर को जोड़ने वाली प्रधानखंता-भोजूडीह रेलमार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि 13674 करोड़ की रेल परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ-साथ 3200 करोड़ की लागत से निर्मित टोरी-शिवपुर प्रथम व द्वितीय तथा बीराटोली-शिवपुरी तीसरी लाइन को देश को समर्पित करेंगे। डीआर एम ने कहा कि रेल परियोजनाओं का आनलाइन उदघाटन व शिलान्यास सिंदरी में आयोजित समारोह के दौरान होगा। प्रधानखंता-पाथरडीह बाजार-भोजुडीह रेल लाइन दोहरीकरण (17.10 किमी), सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का रिमाडलिंग एवं सिंदरी मार्शलिंग यार्ड से सिंदरी टाउन के बीच यार्ड का सुदृढ़ीकरण (3 किमी), जमुनियाटांड-चंद्रपुरा सेक्शन के बीच 8 किमी रेलमार्ग का दोहरीकरण, पतरातू और टोकीसूद के बीच 7.2 किमी रेल ओवर रेल लाइन, कुजू-रांची रोड के बीच 7.27 किमी वाइ कनेक्शन रेल मार्ग का शिलान्यास करेंगे।