प्रधानमंत्री की सभा में पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक टीम के साथ भाग लेगा आदिवासी समाज
प्रधानमंत्री की सभा में पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक टीम के साथ भाग लेगा आदिवासी समाज
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : टुंडी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सभी प्रखंडों की सामूहिक बैठक तोपचांची स्थित जोहार झारखंड होटल में रविवार को हुई। बैठक में एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धनबाद की सभा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा मौजूद थे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामनारायण भगत, प्रखंड अध्यक्ष आशुतोष पाल, राजगंज मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह, गोमो मंडल अध्यक्ष सुनील मंडल, पूर्वी टुंडी मंडल अध्यक्ष समीर साव, टुंडी मंडल अध्यक्ष अवध चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष तिवारी, जिला महामंत्री दिनेश सिंह, गिरजा शंकर उपाध्याय, जिला परिषद सदस्य विकास महतो, नीलकंठ रवानी, प्रखंड महामंत्री राजेश पांडेय समेत सभी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए।
बैठक में बूथ को लक्ष्य कर संख्या बल का निर्धारण सोमवार को प्रखंड की बैठक में निर्णय लेने का निर्देश दिया गया। टुंडी विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में अनुसूचित जन जाति के लोगों की अपनी पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक टीम के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ले जाने का निर्णय बैठक में लिया गया।