प्रशिक्षण कोषांग की तैयारीयों की हुई समीक्षा

0

प्रशिक्षण कोषांग की तैयारीयों की हुई समीक्षा

डीजे न्यूज,धनबाद : डीसी वरुण रंजन ने रविवार को समाहरणालय में प्रशिक्षण कोषांग की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग से आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के बारे में जानकारियां ली। इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक  दिलीप कुमार कर्ण ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के बिंदुओं से अवगत कराया। साथ ही स्लाइड्स में अंकित बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।

डीसी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ही गूगल शीट के माध्यम से पोलिंग पर्सनल का मूल्यांकन कर लिया जाय और उसका परिणाम भी उन्हें बताया जाय। उन्होंने ईवीएम के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण पर जोर देने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) एप डेवलप किया जा रहा है। इसमें सारी महत्वपूर्ण जानकारियां रहेंगी और उस पर मूल्यांकन भी किया जा सकेगा। साथ ही कहा कि पोलिंग पार्टी के सुलभ सहायता हेतु प्रत्येक बूथ पर लॉजिस्टिक पार्ट को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने पावर प्वाइंट में ईवीएम मूवमेंट के संबंध में आवश्यक तथ्य को शामिल करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एलआरडीसी नरेश रजक ने भी क्रमवार तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, पीके राय महाविद्यालय तथा गुरुनानक महाविद्यालय में मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसका कैलेंडर बना लिया गया है। वहीं आगामी 27 फरवरी से प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ होना है। प्रशिक्षण सह ब्रीफिंग कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी आयुष कुमार, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, उमेश लाल समेत लगभग 60 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *