मिट्टी की जांच करके खेतों में लगाएं फसल
मिट्टी की जांच करके खेतों में लगाएं फसल
टुंडी के कृषक मित्रों की बैठक में कृषि पदाधिकारी ने दिए सुझाव
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में मंगलवार को प्रभारी संतोष कुमार तिवारी एवं एटीएम संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के कृषक मित्रों के साथ बैठक हुई।
इसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत किसानों को अधिक से अधिक पैदावार करने के लिए खेतों की मिट्टी की जांच करके खेतों के अनुसार फसल लगाने का सुझाव दिया गया। साथ ही केंद्र सरकार की मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना यानी स्वॉयल हेल्थ स्कीम की मदद से किसान अपने खेतों की मिट्टी को उपजाऊ और उम्दा बना सकते हैं।
इसके बाद अच्छी फसल लगाकर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। इसके तहत किसानों को खेत की मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर अनुकूल फसल उगाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में दीपक चंद्र दे, सुधीर मंडल, कामेश्वर दास, वीरेंद्र रजक, लालचंद मोहली समेत प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों कृषक मित्र मौजूद थे।