सिर्फ चुनाव आयोग का वैध परिचय पत्र लेकर वोटर आएंगे बूथ
डीजे न्यूज, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार से पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। इसे लेकर आज उप विकास आयुक्त सह वरीय निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया के बारीकियों को समझकर प्रशिक्षण देने की बात कही। मतदान केंद्रों में मतदाता सिर्फ फोटो युक्त चुनाव आयोग द्वारा वैध परिचय लेकर आएंगे। जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड आदि मतदान कक्ष में मनपसंद उम्मीदवार को बैलेट पत्र पर मोहर लगाने के लिए अपना मत पत्र सही तरीके खोलेंगे और फोल्ड करेंगे। पोलिंग ऑफिसर टू /दो वार्ड सदस्य और मुखिया का मतपत्र फोल्ड कर देंगे। अतिरिक्त पोलिंग ऑफिसर टू पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य का मतपत्र सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद फोल्ड कर मतदाता को देंगे। सभी मतदाताओं को पोलिंग ऑफिसर्स प्रथम बाएं हाथ के तर्जनी अंगुली में अमिट स्याही लगाएंगे। बैलेट बॉक्स डिस्पैच सेन्टर में लेने के समय पोलिंग पार्टी खोलकर और बंद कर व संतुष्ट होने के बाद ही गाड़ी पर बैठेंगे। इसके अलावा अन्य सामग्री चेक लिस्ट से मिलाकर से लेंगे। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रबला खेस, डीएसई इंद्रभूषण सिंह, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा, वंदन
आदि मौजूद थे।