मोदी की सभा में ग्रामीण भाजपा के सभी बूथों के कार्यकर्ता भाग लेंगे : ज्ञान रंजन

0

मोदी की सभा में ग्रामीण भाजपा के सभी बूथों के कार्यकर्ता भाग लेंगे : ज्ञान रंजन

डीजे न्यूज, धनबाद : आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता को लेकर धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय में हुई। जिला पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों, मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों, मंडल प्रवासियों एवं मोर्चा के जिलाध्यक्षों की बैठक में अन्य कई सांगठनिक कार्यक्रमों की सफलता की भी चर्चा हुई । जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम स्थल धनबाद ग्रामीण जिला में होगा यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने प्रत्येक बूथों से कार्यकर्ता पहुंचे यह सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार करने को कहा । इसके लिए प्रत्येक विधानसभा स्तरीय बैठक के बाद मंडल स्तर पर बैठक करने की बात कही । आगामी अठारह जनवरी को निरसा, उन्नीस को सिंदरी एवं बीस जनवरी को टुंडी विधानसभा का बैठक करने की जानकारी दी। इसके अलावे सभी जनप्रतिनिधियों सहित मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथों के आसपास स्वंय दीवाल लेखन करना है । सतरह से लेकर बीस तारिख तक यह कार्यक्रम संम्पन्न करना है । प्रभारी मनोज महतो वाजपेयी ने कहा कि नव मतदाता भारत के भाग्यविधाता कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित करना है। ऐसी तरह छब्बीस जनवरी को तिरंगा यात्रा करना है । युवा मोर्चा की अगुवाई में यह कार्यक्रम होगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह एवं विनय सिंह ने कहा किस श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण सभी मंदिरों में हो यह सुनिश्चित करें । प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच दिया उसदिन अपने अपने घरों में जलाये । सिंदरी विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी ने कहा कि सिंदरी की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया जायेगा । उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पार्टी की ओर से अधिक से अधिक संख्या में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं लाभार्थियों को अयोध्या दर्शन कराने ले जाने की योजना है । बैठक का संचालन जिला महामंत्री निताय रजवार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिनेश सिंह ने किया । बैठक में जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, रमेश महतो, रामनारायण भगत, दीपा दास, संजय महतो,कविता वर्णवाल, अमर मंडल, पीयूष तिवारी, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, विपिन दा,युवा मोर्चा के जिला प्रभारी व्रज दूबे, काजल नाग,विकास महतो,नीलकंठ रवानी, संजय सिंह, रामप्रसाद महतो,विजय रवानी, मोहन कुंभकार, बमपी चक्रवर्ती, ज़हीर अंसारी, राजेश चौधरी, प्रकाश बाउरी, अखिलेश तिवारी, राजेश सिंह, रंजीत मोदी, बापी सेनगुप्ता, गोपाल भारती, राजेश बाउरी, बृहस्पति पासवान, सुबोध सिंह, सुनील मंडल, आशुतोष पाल, रंजीत सिंह, अवध चौधरी, समीर साव, मंटू रवानी, टेकलाल महतो,सीताराम कुंभकार,प्रेम महतो, सुरेश दसौंधी, गोविंदा यादव सहित सभी उपेक्षित लोगों ने भाग लिया ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *