कृषि महकमा में बीज घोटाला व पशु शेड में अनियमितता को लेकर आंदोलन पर उतरी कांग्रेस
कृषि महकमा में बीज घोटाला व पशु शेड में अनियमितता को लेकर आंदोलन पर उतरी कांग्रेस
जिला स्तर पर भी हुआ बीज घोटाला : सच्चिदानन्द सिंह
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जमुआ प्रखंड में बड़े पैमाने पर बीज वितरण में कृषि पदाधिकारी एवं बीटीएम की मिलीभगत से अनियमितता की गई है। उक्त अनियमितता को लेकर जमुआ प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महशर इमाम अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। धरना स्थल पर पत्रकारों से कहा कि जमुआ में बीज वितरण एवं पशु सेड में पदाधिकारी द्वारा बृहत पैमाने पर अनियमितता की गई है। एक तरफ सरकार प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रही थी, दूसरी तरफ जमुआ कृषि पदाधिकारी के मिलीभगत से प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी द्वारा कुछ नेताओं से मिलकर चना का बीज हेराफेरी करने में मशगूल थे। सरकार की योजनाओं को जमुआ में जनता एवं किसानों के बीच भेजने की काम कर रहे है। जमुआ में कुछ लोगों ने योजनाओं में लूट मचा रखा है। कहा कि जब तक दोषी पदाधिकारी पर विभागीय कारवाई नही होता है, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।जमुआ बीस सूत्री सदस्य सच्चिदानन्द सिंह ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी की तालमेल से इन दिनों हर प्रखंड में बीज वितरण में घपला किया जा रहा है।जमुआ में चना, मूंग सरसों का बीज वितरण में अनियमितता की शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी से करने के बाद भी जिला स्तर के पदाधिकारियों ने जांच करने की प्रति गंभीरता नहीं दिखाई। वजह है कि जिले के सभी प्रखंडों में बीज वितरण में अनियमितता उजगार हुआ है। यह मामला यहीं तक शांत नही होगा। सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री से शिकायत करेंगे।कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेस नेताओं ने जमुआ प्रखंड के विभिन्न सड़कों पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर युवा के जिला अध्यक्ष हसनैन अली, बासुदेव वर्मा, धोकल दास, मकबूल आलम, संतोष दास, मुनसफ आलम, बालेश्वर माली, अश्विनी राय, समीर अंसारी, टुप लाल साव, मुजम्मिल सिद्दीकी, मोहन राम, फरीद आलम,वहां उद्दीन, तस्लीम उद्दीन, नारायण साव, राजा अंसारी, सद्दाम अंसारी, नेजामउद्दीन, कलीम आलम, त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद थे।
विदित हो कि जमुआ प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महशर इमाम ने खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर उल्लेख किया था, कि जमुआ प्रखंड में इन दिनों काफी लूट मचा हुआ है। विगत 24 दिसंबर, रविवार को जमुआ प्रखंड स्थित कृषि केंद्र में किसानों के लिए आए चना एवं मक्के के बीजों की खुलेआम लूट खसोट की चर्चा अखबारों की सुर्खियां बनी। मीडिया में खबरें आई । घटना हुए काफी दिन बीत गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर जमुआ के पूर्व बीडीओ द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 वर्ष 2023-24 में भी लक्ष्य से अधिक पशु सेड की स्वीकृति दी गई, जिसके कारण 900 सेड तत्काल निरस्त किया गया और सभी लाभुकों को राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण शेड निर्माण कार्य अपूर्ण रहा। लक्ष्य से अधिक पशु शेड की स्वीकृति के कारण पूरे जमुआ प्रखंड में सेड निर्माण का भौतिक सत्यापन करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। जांच कर दोषी पदाधिकारी एवं संबंधित लोगों पर नियम सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष का कहना था कि दोषी के खिलाफ कारवाई नहीं हुई जमुआ प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जमुआ अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।