नेतरहाट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई : भूतनाथ
जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया टुंडी के स्कूलों का निरीक्षण, बंद मिला कोल्हर स्कूल
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार बुधवार को ठेठाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण कर पिछले दिनों नेतरहाट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल रहे छात्रों का भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र ना तो विद्यालय में उपस्थित पाए गए और ना ही नामांकन रजिस्टर में दिए गए पते पर पाए गए। निरीक्षण के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भूतनाथ रजवार ने पत्रकारों से कहा कि कहीं ना कहीं गड़बड़ी तो है, इसकी वृहद जांच होगी। दोषी व्यक्ति किसी भी स्थिति में बच नहीं सकेंगे। ज्ञात रहे की नेतरहाट प्रवेश परीक्षा में धनबाद जिले से 28 छात्र सफल हुए हैं जो पूर्वी टुंडी के रामपुर एवं टुंडी के ठेठाटांड़ स्थित विद्यालय के छात्र बताए जाते हैं। डीएसई भूतनाथ रजवार ने कहा कि सिर्फ इन दो विद्यालयों के छात्र इतने अधिक संख्या में सफल कैसे हो गए हैं, इसकी जांच की जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि टुंडी प्रखंड क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उनके द्वारा लछुरायडीह, कमांरडीह, लोधरिया, कोलहर, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय सहित कई अन्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कोलहर स्थित विद्यालय बंद पाया गया। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यालयों में भी कई अनियमिताएं पाई गई है।