व्यवसाई बाप बेटा खपाते थे चोरी का खाद्यान्न, बेटा समेत पांच गिरफ्तार

0

व्यवसाई बाप बेटा खपाते थे चोरी का खाद्यान्न, बेटा समेत पांच गिरफ्तार

सरिया के बजरंग ट्रेडर्स चोरी कांड का खुलासा, चुराया गया दाल व तेल बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

तीन जनवरी को सरिया के महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने सरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके

एफसीआई रोड स्थित बजरंग ट्रेडर्स नाम दुकान एवं गोदाम से करीब 35 बोरा मसुर, अरहर दाल एवं करीब 30 कार्टुन टीना तेल अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। इस मामले में सरिया थाना कांड संख्या 05/2024 दि0- 03.01.2024 धारा 461/379 भा०८०वि० दर्ज कराया गया। कांड के अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में संदेही अभियुक्त सुधीर मंडल, चन्द्रमारणी के घर से चोरी गये सामानों में से एक टीना SAAVLI सरसों तेल एवं एक टीना FOURTUNE REFINE तथा अप्राथ० अभि० नरेश मंडल के घर से एक बोरा मसुर दाल एवं अभियुक्त कुभकरण मंडल के घर से एक बोरा मसूर दाल बरामद किया गया। अप्राथमिकी अभियुक्त अनिश कुमार मंडल के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसकी निशानदेही पर बगोदर साहु मोहल्ला स्थित कुंजलाल साव एवं उसके पुत्र गोविन्द कुमार के दुकान से 07 बोरा मसुर दाल, 01 थोरा चारमिनार अरहर दाल बरामद किया गया है। इस घटना में शामिल पांच अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि पूर्व में भी चोरी के सामानों को बगोदर के कुंजलाल साव एवं उसके पुत्र गोविन्द कुमार को सस्ते दामों में देते थे, जिसे कुंजलाल साव के द्वारा सामानों को बिक्री कर खपाया जाता था।

 

जब्त सामानों का विवरण

 

BALAK मसूर दाल

 

कुल 09 बोरा

 

चारमिनार दाल – 01 बोरा

 

SAVVLI सरसो तेल – 01 टीना

 

FOURTUNE REFINE 01 टीना

 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

 

अशोक कुमार उर्फ भुट्टा, पिता बासुदेव साव, ग्राम- बडकी सरिया, थाना- सरिया, जिला- गिरिडीह

 

सुजीत मंडल पिता, सुरेन्द्र मंडल, ग्राम चन्द्रमारनी, थाना- सरिया, जिला- गिरिडीह

 

अनिश कुमार मंडल उर्फ कटोरी, पिता सुरेश मंडल, ग्राम चन्द्रमारनी, थाना- सरिया, जिला- गिरिडीह बगोदर, जिला- गिरिडीह

 

गोविन्द कुमार पिता कुंजलाल साव, ग्राम थाना ग्राम- चन्द्रमारनी, थाना- सरिया, जिला- गिरिडीह

 

बिटु कुमार पाण्डेय पिता संजय पाण्डेय, ग्राम- चन्द्रमारनी, थाना- सरिया, जिला- गिरिडीह

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *