जोगता 15 नंबर के प्रभावितों‌ से मिले जलेश्वर

0

जोगता 15 नंबर के प्रभावितों‌ से मिले जलेश्वर 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद  :  कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो गुरुवार को जोगता पहुंचे। उन्होंने कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा जोगता 15 नंबर में घनी आबादी के बीच किए जा रहे ओबी डंप को देखा। ओबी डंपिंग से परेशान जोगता 15 नंबर के प्रभावित लोगों‌ से मिल‌कर समस्याओं‌ से अवगत हुए। ग्रामीणों ने डंपिंग से उड़ते धूलकण तथा पानी व बिजली की समस्या से रूबरू कराते हुए निदान की दिशा में सार्थक पहल करने का आग्रह किया। पूर्व मंत्री ने

सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक अनूप राय के साथ मोबाइल पर बात कर तत्काल पानी व बिजली की सुविधा बहाल करने की मांग की। जिसपर महाप्रबंधक ने बिजली- पानी की सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। ओबी डंप के मामले में प्रभावितों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता कर समाधान करने पर सहमती बनी।  कतरास नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह, तस्लीम मलिक, छोटू रवानी, नूर हसन, कृष्णा राम, हलीम अंसारी, शंभू तूरी, प्रताप चौहान, लालबहादुर पासवान, गुड्डू अंसारी, शोभा देवी, शोएब अंसारी, छोटू चौहान, पप्पू तूरी, नीलम देवी, संजय कुमार समेत उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *