ओबी डंप के खिलाफ आंदोलन पर उतरे जोगतावासी

0

ओबी डंप के खिलाफ आंदोलन पर उतरे जोगतावासी

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : जोगता 15 नंबर फुटबॉल मैदान के समीप ओवर वर्डन (कोयला खनन के पहले निकला पत्थर) गिराने का विरोध करने पर कथित लोगों द्वारा किए ग ए पथराव के बाद जोगता का माहौल बुधवार को गरमा गया। पत्थरबाजी से आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने जोगता मोड़ को जाम कर दिया। जाम के चलते भेलाटांड- सिजुआ मोड़ मुख्य सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो गया। आंदोलनकारियों‌ का कहना था कि जोगता 15 नंबर मोहल्ला के समीप कनकनी कोलियरी द्वारा ओबी डंप किया जा रहा है। मोहल्ले का एकमात्र खेल मैदान भी वहीं है। ओबी डंप किए जाने से मैदान के साथ साथ मोहल्ला भी असुरक्षित हो जाएगा। धूलकण से लोग परेशान हैं। आज जब ओबी डंप का विरोध किया तो कथित लोगों ने पथराव कर दिया। इधर सड़क जाम की सूचना पाकर केंदुआडीह इंस्पेक्टर संजीव तिवारी अपने सहयोगियों के साथ जोगता पहुंचे और आंदोलनकारियों के साथ बीसीसीएल के अधिकारी की वार्ता कराने का आश्वासन देकर यातायात सुचारु करवाया।  जोगता थाना परिसर में वार्ता हुई, जो बेनतीजा निकली। आंदोलनकारी आज के दिन ओबी गिराने के लिए मना कर रहे थे, लेकिन प्रबंधन का कहना था कि काम आउटसोर्सिंग कंपनी चला रही है, इसलिए बीसीसीएल कुछ नहीं कर सकती है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *