सलूजा गोल्ड स्कूल के बच्चों ने वार्षिक उत्सव को बनाया यादगार
सलूजा गोल्ड स्कूल के बच्चों ने वार्षिक उत्सव को बनाया यादगार
रंगारंग प्रस्तुति से मोहा मन, पर्यावरण संरक्षण, योग करो रहो निरोग, महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश
सुष्मिता, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह के वार्षिक उत्सव को स्कूल के बच्चों ने अपने रंगारंग प्रस्तुति एवं पर्यावरण संरक्षण, योग से रहें निरोग, महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक मुद्दों से संबंधित प्रस्तूुतिकरण के माध्यम से समाज को संदेश दिया। बच्चों ने अपने इन कार्यक्रमों से मुख्य अतिथि से लेकर तमाम अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। हर कार्यक्रम में लोगों की तालियां से पूरा समारोह स्थल गूंजता रहा। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव शुक्रवार की शाम स्कूल परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि देवघर एम्स के निदेशक व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डा. सौरव वाष्णेZय, एम्स के हरमिंदर सिंह, डा. दीपक कुमार, सलूजा गोल्ड ग्रुप के चेयरमैन एवं आयरनमैन डा. अमरजीत सिंह सलूजा, स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, प्राचार्य नीता दास, रमनप्रीत कौर, रूपा मुद्रा, सीए विकास खेतान एवं तरनजीत सिंह सलूजा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उदघाटन के बाद स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत से समारोह के अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने समूह में योग का प्रदर्शन कर समाज को योग करो और निरोग रहो का संदेश दिया। बच्चों ने भांगड़ा नृत्य का ऐसा प्रदर्शन किया कि समारोह में मौजूद लोग भी थिरकने को विवश हो गए। छोटे-छोटे बच्चोंं के ग्रुप डांस ने तो समा ही बांध दिया।
स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह ने वार्षिक उत्सव को यादगार बनाने के लिए बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों और पूरे स्कूल परिवार को बधाई दी है।