धनबाद में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद का सम्मेलन 27 जनवरी को
धनबाद में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद का सम्मेलन 27 जनवरी को
डीजे न्यूज, धनबाद : अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद की बैठक शनिवार को विज्ञान विहार कालोनी स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर परिसर में हुई। हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए हर जिला में सम्मेलन आयोजित कर लोगों को जागरुक करने का निर्णय लिया गया। इसकी शुरूआत 27 जनवरी को कोयला भवन स्थित नेहरू क्लब में सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी। अध्यक्षता स्टेट बार काउंसिल एक्सक्यूटिव कमिटि के चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी ने की। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए आयोजित सम्मेलन का समापन रांची में होगा। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी, डाक्टर नीलम मिश्रा, बोबी पांडेय, भागवत प्रसाद पांडेय, भवानी बंदोपाध्याय, काशी नाथ चौबे, किशोर कुमार पांडेय, सुरेश चन्द्र तिवारी ने संबोधित किया। मौके पर मनोज कुमार मिश्रा, मनोज कुमार दूबे, श्याम सुन्दर पांडेय, शैलेश सिंह, केके सिंह, आशीष तिवारी, शुभम तिवारी, सुबल चंद्र तिवारी, छेदी कुमार, मुकेश महतो, जनार्दन तिवारी, तारा चंद्र मंडल आदि उपस्थित थे।