सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिले बारह हजार आवेदन
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिले बारह हजार आवेदन
डीजे न्यूज, धनबाद : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को टुंडी के बरवाटांड़, कलियासोल के आसनलिया, निरसा के बेलकूपा, तोपचांची के बिशनपुर, बाघमारा के बागड़ा एवं लोहापट्टी, बलियापुर के आमझर, एग्यारकुंड के वृंदावनपुर तथा गोविंदपुर प्रखंड के आसानबनी एक एवं आसानबनी दो पंचायत के साथ धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 10 के माडा भवन पुटकी एवं वार्ड तीन के अंचल कार्यालय कतरास तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 2 के सामुदायिक भवन मुंडाधौड़ा में शिविर का आयोजन किया गया। डीसी वरुण रंजन ने बताया कि सभी शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किए। शिविर में प्राप्त 12190 आवेदन में से 9927 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 5292 आवेदनों को ऑन द स्पॉट स्वीकृत कर निष्पादित किया गया। वहीं ऑनलाइन एंट्री किए गए आवेदनों की जांच करके उसका निष्पादन किया जाएगा।
शिविरों में सरकार की फोकस योजनाओं से संबंधित निरसा में 780, कलियासोल में 698, एगारकुंड में 269, गोविंदपुर में 1313, टुंडी में 1243, तोपचांची में 522, बाघमारा में 1046, बलियापुर में 660, नगर निगम में 76 तथा चिरकुंडा नगर परिषद में 17 आवेदन प्राप्त हुए।
जिसमें आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर निरसा में 116, कलियासोल में 34, एगारकुंड में 114, गोविंदपुर में 30, टुंडी में 304, तोपचांची में 91, बाघमारा में 91, बलियापुर में 279, नगर निगम में 76 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया।
शिविर के दौरान कल्याण मंच से निरसा, कलियासोल, एगारकुंड, तोपचांची, बाघमारा, बलियापुर, नगर निगम तथा चिरकुंडा नगर परिषद में शत प्रतिशत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
निरसा में कल्याण मंच से 766, कलियासोल में 485, एगारकुंड में 567, गोविंदपुर में 725, टुंडी में 68, तोपचांची में 299, बाघमारा में 243, बलियापुर में 866, नगर निगम में 13 एवं चिरकुंडा नगर परिषद में 40 लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 829 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 85 का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। निरसा में 159, कलियासोल 116, एगारकुंड 55, गोविंदपुर 161, टुंडी 41, तोपचांची 42, बाघमारा में 108, बलियापुर 30, नगर निगम में 45 आवेदन प्राप्त हुए। जांच के बाद टुंडी में 38, नगर निगम में सभी 45 तथा तोपचांची में दो आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई।