जेसी बोस स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा मिले : रितेश सराक
जेसी बोस स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा मिले : रितेश सराक
आचार्य जगदीश चंद्र बसु की 86वीं पुण्यतिथि मनाई गई
डीजे न्यूज, गिरिडीह : महान वैज्ञानिक आचार्य जगदीश चंद्र बसु की 86वीं पुण्यतिथि गिरिडीह में पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। सर जेसी मेमोरियल सोसायटी के सदस्यों ने गुरुवार को शहर के जेसी बोस स्मारक और जेसी बोस चौक पर अवस्थित आचार्य बसु की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सोसायटी के प्रभाकर कुमार, रितेश सराक, रामजी यादव, आलोक रंजन, डॉ छोटू प्रसाद, शंकर पांडेय, बद्री दास, नवीन कुमार सिन्हा, सुधांशु कुमार और अन्य सदस्य उपस्थित थे। सर जेसी बोस मेमोरियल सोसायटी के सचिव रितेश सराक ने बताया कि सोसायटी और अन्य लोगों के लगातार प्रयास और मांग के परिणाम स्वरूप झारखंड सरकार ने जेसी बोस स्मारक के जीर्णोद्धार और विकास हेतु संज्ञान लिया है। इसके लिए गिरिडीह विधायक और जिला प्रशासन के प्रति गिरिडीह के सभी नागरिक आभार प्रकट करते हैं। जिला विज्ञान केंद्र के रूप में जेसी बोस स्मारक पूरे राज्य और देश की पहचान बने, यही हम सभी की कामना है।