कतरास-बाघमारा कोयलांचल में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ी भक्तों की भीड़
कतरास-बाघमारा कोयलांचल में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ी भक्तों की भीड़
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बाघमारा-कतरास कोयलांचल के छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देने रविवार शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कतरास के कतरी नदी, जोगता, भेलाटांड, बांसकपुरिया, मालकेरा, पासीटांड, गजलीटांड, सिजुआ, सेंदरा आदि इलाके के छठ घाटों पर आस्था व श्रद्धा का भाव दिखा। सूर्य की उपासना के लिए श्रद्धा व भक्ति के इस संगम से माहौल में भक्ति का रस घुला रहा। उदीयमान भास्कर को अर्घ्य दिए जाने के साथ ही सोमवार को चार दिनों तक चलने वाले इस व्रत का समापन हो जाएगा। छठ गीतों के बीच व्रती महिलाएं घाट पर आने के बाद छठी मईया की पूजा अर्चना की तथा पानी में उतरकर भागवान भास्कर के अस्त होने का इंतजार करने लगी। भगवान सूर्य के अस्त होने के समय महिलाओं ने अर्घ्य अर्पित किया। छठ घाटों पर व्रत धारण करने वाली महिलाओं व पुरुषों का जमावड़ा लगा रहा। लोक आस्था के महापर्व को लेकर तालाब व नदियों के किनारे आकर्षक विद्युत सज्जा की ग ई थी।