महिला समूह की जन वितरण दुकानों के निलंबन की जांच कराएंगे उपायुक्त
महिला समूह की जन वितरण दुकानों के निलंबन की जांच कराएंगे उपायुक्त
ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष की मांग पर उपायुक्त ने लिया संज्ञान
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा मंगलवार को उपायुक्त वरूण रंजन से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया कि टुंडी के पूर्व अंचल अधिकारी सह प्रखंड विकास आपूर्ति पदाधिकारी एजाज हुसैन ने टार्गेट बनाकर महिला स्वयं सहायता समूह की आधा दर्जन से अधिक जन वितरण दुकानोंं को मामूली शिकायतों पर निलंबित कर दिया। स्थानीय पंचायत स्तर के नेताओं के दबाव पर अंचल अधिकारी इन दुकानों को एक-एक निलंबित करते चले गए। जबकि प्रखंड आपूर्ति विभाग का यह भी काम था कि ग्रामीण महिलाओं को दुकान चलाने के लिए प्रशिक्षित करते। सिन्हा की बातों को सुनने के बाद उपायुक्त ने बताया कि किसी भी जन वितरण दुकान को तीन माह से अधिक समय तक निलंबित नहीं रखा जा सकता। इन दुकानों को निलंबित रखने के मामले की वह जांच करेंगे। उपायुक्त ने वैसे दुकानों की सूची भी उपलब्ध कराने ज्ञान रंजन सिन्हा को कहा।
जिलाध्यक्ष सिन्हा ने बताया कि महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत विभिन्न गांवों में महिलाओं का समूह बनाकर जन वितरण प्रणाली की दुकानों को आवंटित किया गया था। इस प्रकार के समूह की दुकान पिछले दस साल से सफलतापूर्वक चल रही थी। अचानक टार्गेट कर इन दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। सिन्हा ने उपायुक्त से ग्रामीण महिला की दुकानों को तत्काल चालू कराने की मांग की है।