निरसा, गोविंदपुर, बाघमारा एवं धनबाद के एमओआइसी को शोकॉज

0

निरसा, गोविंदपुर, बाघमारा एवं धनबाद के एमओआइसी को शोकॉज

डीजे न्यूज, धनबाद : समाहरणालय सभागार में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की हुई समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे योजनाओं पर कार्य नहीं करने वाले सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शोकॉज किया गया। यह निर्देश उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी ने स्वास्थ्य मिशन की  विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में टीवी के मरीजों की स्थिति, स्क्रीनिंग की रिपोर्ट एवं टेस्ट से संबंधित किट की रिपोर्ट समेत इलाज एवं मेडिसिन की उपलब्धता की समीक्षा की। उप विकास आयुक्त द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जितने भी प्राइवेट सेक्टर, अस्पताल हैं उनके साथ समन्वय स्थापित कर प्राइवेट सेक्टर में आए मरीज की रिपोर्ट ले। ताकि यह जानकारी हो सके कि जिले में कितने टीवी के मरीज है और उनकी समुचित इलाज की व्यवस्था की जा सके। साथ ही जो भी अस्पताल टीबी के मरीजों को छुपाते हैं वैसे अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट कैंसिल करें। साथ ही जो भी टीबी के मरीज चिन्हित होते हैं उनका डायबिटीज और एचआईवी टेस्ट करना सुनिश्चित करें। इस दौरान नियमित टीकाकरण, मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, एमटीसी सेंटर की भी समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी मरीजों को प्रति महीना न्यूट्रिशन डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। वही मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया की समीक्षा करते हुए प्रति महीने डाटा कलेक्शन रिपोर्ट, सहिया परफॉर्मेंस रिपोर्ट, स्क्रीनिंग की रिपोर्ट इलाज एवं मेडिसिन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सहिया के साथ प्रति हफ्ते रिव्यू मीटिंग कर प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान विकास आयुक्त ने पाया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे कई योजनाओं पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किया जा रहा है। वैसे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन, डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर अमित तिवारी, डीआरसीएचओ, समेत सभी एमओआईसी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *