कुष्ठ रोगियों की पीड़ा से रूबरू हुई जिप अध्यक्ष

0

कुष्ठ रोगियों की पीड़ा से रूबरू हुई जिप अध्यक्ष

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सरकार पांच किलो अनाज दे रहा है, बारह गो आदमी बगैर ख इले मर गया। पांच किलो अनाज में हमलोग जीएंगे, मैडमजी। यह पीड़ा है तेतुलमारी जेनरल अस्पताल के कुष्ठ रोगियों का। शुक्रवार को अन्न व वस्त्र वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची जिप अध्यक्ष शारदा सिंह के समक्ष कुष्ठ रोगियों ने अपनी पीड़ा बयां की। अस्पताल में इलाजरत 80 वर्षीय संतोष राम ने कहा कि अस्पताल में बड़ा बाबू है न वार्ड व्याय, न सफाई कर्मी और न ही अन्य स्टाफ। सिर्फ स्टाफ के भरोसे हमलोगों की जिंदगी कट रही है। पानी की समस्या से भी उन्हें रूबरू कराया गया। पीडीएस दुकानदार द्वारा एक किलो कम चावल देने की शिकायत भी की। जिप अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद डा. श्रीनाथ से अस्पताल की वस्तुस्थिति से अवगत हुई। जिप अध्यक्ष ने अस्पताल की कमियों को सूचीबद्ध कर उन्हें देने का निर्देश चिकित्सक को दिया। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों की समस्या के निराकरण को हर संभव प्रयास किया जाएगा। अगर चावल कम दिया जा रहा है तो वैसे संचालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिप सदस्य आरती देवी, पूर्व जिप सदस्य जितेश रजवार, अंजना देवी, शिव प्रसाद महतो आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *