कोयला चोरी के खिलाफ जोगता नागरिक समिति ने फूंका जीएम का पुतला
कोयला चोरी के खिलाफ जोगता नागरिक समिति ने फूंका जीएम का पुतला
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : राष्ट्रीय संपत्ति कोयले की चोरी के खिलाफ जोगता नागरिक समिति बुधवार को सड़क पर उतरा। समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने जोगता मोड़ से जुलूस की शक्ल में सिजुआ दस नंबर मोड़ पहुंचे। यहां बीसीसीएल के कतरास क्षेत्रीय जीएम एम एस दूत का पुतला फूका। समिति के अध्यक्ष अनुज सिन्हा ने कहा सिजुआ साइडिंग स्थित सीएचपी में दिन के उजाले में कोयला चोरी हो रही है। बीसीसीएल के पास सीआइ एस एफ के अलावा आतंरिक सुरक्षा प्रहरी भी हैं, लेकिन राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी रोकने में नाकाम है। मुकेश कुमार गुप्त, महेश साव, मंगल चौहान, निर्मल निषाद, अजय चौहान, टोपा चौहान, हाशिब खान, असगर मियां, संतोष पासवान, शांति देवी, नीलम देवी, बेबी खातून, सागर चौहान, प्रमोद चौहान, सीता देवी, खुशबू कुमारी, सुनैना देवी, बेबी देवी, गुड़िया खातून, त्रिलोका देवी, गीता देवी, सुगा देवी, पिंटू कालिंदी, सुमित कालिंदी, प्रीति कुमारी, बबली देवी, पुष्प कुमारी आदि शामिल थे।