भागवत कथा से कल्याण : सुरेंद्र महाराज
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : एकडा स्थित श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तीसरे महोत्सव पर मंगलवार की शाम को मंदिर के संस्थापक एवं कथा व्यास सुरेन्द्र हरीदास जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवन का कल्याण हो जाता है। चित को एकाग्र कर सुनी हुई कथा आपको मनवांछित फल देती है। उन्होंने कहा कि भगवत प्राप्ति का ग्रंथ लिखा, तब भागवत नाम दिया गया। बाद में इसे श्रीमद भागवत नाम दिया गया। इस श्रीमद शब्द के पीछे एक बड़ा मर्म छुपा हुआ है। यानी जब धन का अहंकार हो जाए तो भागवत सुन लो, अहंकार दूर हो जाएगा। इस सांसारिक जीवन में जो कुछ भी प्राप्त किये हो सब किराए के मकान की तरह है। खाली करना ही पड़ेगा। व्यक्ति इस संसार से केवल अपना कर्म लेकर जाता है। इसलिए अच्छे कर्म करो। भाग्य, भक्ति, वैराग्य और मुक्ति पाने के लिए भगवत की कथा सुनो। केवल सुनो ही नहीं बल्कि भागवत की मानों भी। सच्चा हिन्दू वही है जो कृष्ण की सुने और उसको माने , गीता की सुने और उसकी मानें मां – बाप, गुरु की सुने तो उसे माने। जब आपका कर्म श्रेष्ठ होगा तो आप को संसार की कोई भी वस्तु कभी दुखी नहीं कर पायेगी। और जब आप को संसार की किसी बात का फर्क पड़ना बंद हो जायेगा तो निश्चित ही आप वैराग्य की और अग्रसर हो जाएंगे, तब ईश्वर को पाना सरल हो जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन निषाद, रोहित कुमार, धर्मेंद्र साव, मुकेश,दीपक,राजू, रोहित रवानी,संदीप, सभी कार्यकर्ता योगदान दे रहे हैं।