सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में मना आजादी का जश्न
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में मना आजादी का जश्न
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्कूली बच्चों ने मोहा मन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल गिरिडीह में आजादी का जश्न मना। इस मौके पर वहां शान से तिरंगा लहराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सलूजा समूह के चेयरमैन डा. अमरजीत सिंह सलूजा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इस मौके पर एक से बढ़कर एक गीत पेश किए। देशभक्ति गानों से बच्चों ने समा बांध दिया। सभी लोग आजादी के जश्न में भावविभोर हो गए।
अमरजीत सिंह सलूजा ने आजादी की परिभाषा को समझाया। बताया कि हमने आजादी देश के कितने वीरों की शहादत देकर पाई है। गुलामी की कितने ही यातनाएं सहनी पड़ी, तब जाकर हमारा देश आज आजाद है। तब जाकर आज हम और आप आजादी का 77 वां समारोह मना रहे हैं।
समारोह में स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सिंह, सीए विकास खेतान, प्रिंसिपल नीता दास, उप निदेशक रमनप्रीत कौर समेत स्कूल के सभी शिक्षक, कर्मचारी, छात्र एवं अभिभावक मौजूद थे।