रोहन चौहान हत्याकांड के आरोपी के घर की कुर्की जब्ती

0

डीजे न्यूज लोयाबाद (धनबाद) : लोयाबाद पुलिस ने बुधवार को चर्चित कनकनी रोहन चौहान हत्याकांड के आरोपी सीताराम चौहान के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की । पुलिस पुटकी सीओ सुब्रा की निगरानी में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस कांड के फरार आरोपित दीपक चौहान उर्फ सोनू के आत्मसमर्पण नहीं किए जाने के बाद की है । दिन के करीब 12 बजे थानेदार विकास कुमार यादव दरोगा नीलेश कुमार, अमित मार्की और मो समी अंसारी पुलिस बल के साथ कनकनी पहुंचे। पुलिस सीताराम चौहान के बंद आवास के बाहरी दरवाजे को तोड़ कर घर के अंदर गई। घर का एक एक दरवाजा को कबाड़ लिया । पुलिस दरवाजे के साथ साथ घर के अंदर रखा अलमारी सहित अन्य सामान को जब्त कर थाने ले गई। मालूम हो कि 2 फरवरी 2021 को सीताराम चौहान और उमेश चौहान के पुत्रों के बीच नाली को लेकर विवाद हो गया था। सीताराम चौहान के पुत्रों ने उमेश चौहान के पुत्र रोहन चौहान और रत्नेश चौहान पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। इस घटना में रोहन चौहान की मौत हो गई थी तथा रत्नेश चौहान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। रत्नेश अभी भी इलाजरत है। पुलिस ने इस मामले में
सीताराम चौहान, अनुज चौहान, रोहित चौहान, सरोज चौहान, बाला जी चौहान, सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दीपक चौहान उर्फ सोनू फरार हो गया था। पुलिस के अथक प्रयास के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।वह अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस कांड के एक आरोपी बाला चौहान की मृत्यु जेल में ही हो चुकी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *